Good Night Shayari in Hindi | 100+ शुभ रात्रि शायरी

Good Night Shayari in Hindi
Good Night Shayari in Hindi

Good Night Shayari in Hindi हेल्लो दोस्तों ! रात का समय वो विशेष लम्हा होता है जब हम सोते समय अपने चाहने वालों को गुड नाईट कहना चाहते हैं। एक छोटा सा संदेश, एक अच्छा सा Good Night Shayari, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर सकता है और उन्हें एक शांतिपूर्ण शुभ रात्रि की शुभकामनाएँ भेजने का अवसर देता है। इससे आपके दोस्त और चाहने वाले खुश हो जाते हैं और उन्हें यह लगता है कि वो किसी के लिए महत्वपूर्ण हैं। तो दोस्तों अब Shayari Baba आपके लिए गुड नाईट शायरी का कलेक्शन लेकर आये हैं| जहाँ से आप अपने दोस्तों या चाहने वालो को शायरी भेज सकते हैं|

Good Night Shayari in Hindi

“ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये !
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाने आयें,
आपको इतने प्यारे सपने आये कि नींद में भी,
आप हकीकत में मुस्कुराओ।
Good Night🌃

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!
Good Night

“रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !
Good Night

“देखो फिर रात आ गयी ,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !
Good Night Sweet Dreams

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है !
हर वक्त आपको ही याद करती हैं !
जब तक न कहें Good Night आपको ,
कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है !
शुभ रात्रि❣️

तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में ।
गुड नाईट सुभ रात्रि !

ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार,
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं !
Good Night

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल में बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !
Good Night

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे !
Good Night

ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है,
कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है,
ऐ चाँद जरा धीमी कर दे अपनी रोशनी,
मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है !
Good Night

वादा करो आज भी ख्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !

रात होती है हर शाम के बाद,
तेरी याद आती है हर बात के बाद,
हमने खामोस रह कर भी देखा है,
तेरी आवाज आती है मेरी हर सांस के बाद,
शुभ रात्रि !

दिन भी ढल जायेगा,
चाँद भी निकल जायेगा,
ये DiL❤️ धीरज रख,
अपना महबूब भी आएगा !

दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !

चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है,
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु !
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं !!

तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है,
और हमारी जाग कर के गुजरी है !
Good Night

चांद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमें,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए !

“रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
⭐शुभ रात्रि।🌕💕

हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते !

प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को,
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!

“अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है ।
🌙Good Night ⭐

“चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Good Night Sweet Dreams💕🌙

“वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे!
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे।😘
Good Night

“कितनी दिल नशी ये रात आई है !
आपकी ही मेरे लवो पे बात लाई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।💞

दिन गुजर गया है बहुत रात हो गई है,
आज आप सोजाओ,
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते !
Good Night

”रात को चुपके से आती है एक परी !
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !⭐

“हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो !
Good Night

दिल में मेरे रहते हो तुम,
ख़्वावों में भी आते रहना,
हंसते हुए दिन बीते आपका,
नींद में भी मुस्कुराते रहना !
शुभ रात्रि !

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो !!

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो !

“हम कभी आपसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
लेकिन हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते!🌹

“नींद का साथ हो सपनों की बारात हो,
चाँद तारे भी साथ हो,
और कुछ रहे या ना रहे
पर हमारी यादें आपके साथ हो !
💞Good Night

Good Night Sad Shayari in Hindi

“हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !
Good Night

यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती !

रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम !

चांद पर है लाइट
अब हो गई है नाइट
तो बंद करो ट्यूबलाइट
और प्रेम से बोलो गुड नाइट
🌟 गुड नाइट 🌟

सब्र एक ऐसी सवारी है
जो अपने सवार को
कभी गिरने नहीं देती ना
किसी के कदमों में और
ना किसी की नजरों में ।।
🌟 गुड नाइट 🌟

प्यारी प्यारी रात है
तारों की बारात ए हवा भी
कुल है मौसम भी अनुकूल है
लवली लवली नाईट है
बस कहना गुड नाईट है
🌟 गुड नाइट 🌟

जो रिश्तो को समझते
वही रिश्ता निभाते है ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

बादल चांद को छुपा सकता है,
आकाश को नहीं
हम सबको बुला सकते हैं
पर आपको नहीं..!!
💖 गुड नाइट 💖

ना दिल में आता हूं
ना दिमाग में आता हूं
अभी सोता हूं
कल फिर ऑनलाइन आता हूं..!!
🌼 शुभ रात्रि 🌼

थमती नहीं जिंदगी
कभी किसी के बिना
लेकिन ये गुजरती भी नहीं
अपनों के बिना ..!!
🌷।। GOOD NIGHT ।।🌷

आप हमेशा खुश
रहे यही कामना है मेरी
भगवान से..!!
🌼 शुभ रात्रि 🌼

जिसे शिद्दत से चाहो
वह बहुत तड़पाती है,
दिन से सोने के बाद
रात को नींद कहां जाती है ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

रिश्ता सिर्फ वो नहीं
जो गम या खुशी में साथ दें
रिश्ता वो है,
जो अपनेपन का साथ दें
✨ शुभ रात्रि ✨

राहों में उनसे मुलाकात हो गई,
बाकी का कल बताऊंगा अभी
बहुत रात हो गई..!!
🌼 शुभ रात्रि 🌼

सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे, चले जाएंगे
यदि वह नहीं आएंगे तो, हम अनुभव
कहां से लाएंगे ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

सब आपको प्रिय हैं ये
आपकी परख है,
आप किसी को प्रिय हो
यह आपकी पहचान है..!!
🌷 GOOD NIGHT 🌷

समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा
आपका क्या करना है..!!
🌼 शुभ रात्रि 🌼

ए पलक तू बंद हो जा
ख्वाबों में उनकी सूरत नजर आएगी
मुलाकात तो सुबह दोबारा होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जाएगी ।।
GOOD NIGHT

पा लेने की बेचैनी औऱ खो देने
का डर बस इतना ही है,
जिंदगी का सफर ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

ना चाहत है सितारों की,
न तमन्ना है बाजारों की,
बस आप जैसे दोस्त मिल जाए,
तो क्या जरूरत है हजारों की
GOOD NIGHT

मेरी इच्छा है
कि आप जो सपने देख,
वे शुभ और प्यारे हो
💖 गुड नाइट 💖

उजालों में मिल ही जाएगा…
कोई ना कोई
तलाश उसकी रखो
जो अंधेरों में भी साथ दे..!!
💖✨ शुभ रात्रि ✨💖

कुछ बातें ऐसी होती हैं जो
कही नहीं जाती
सिर्फ समझे जाती है ।।
शुभ रात्रि

दिल कहा कि कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है,
फिर आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही
मैसेज का इंतजार कर रहा है ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

जीवन में हमेशा एक दूसरे को
समझने का प्रयत्न करें,
परखने का नहीं..!!
🌟 GOOD NIGHT 🌟

ये रातें भी बड़ी अजीब होती है,
नींद आए या ना आए
पर किसी की यादें जरूर दिलाती हैं…
🌼 शुभ रात्रि 🌼

हमें हर संबंध को
समय देना चाहिए,
क्या पता कल हमारे पास
समय हो पर संबंध ना हो..।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

पसन्द तो कोई भी किसी
को भी कर सकता है,
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
किसी की पसंद बन जाना ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

मौन और मुस्कान
दोनों का इस्तेमाल कीजिए
मौन रक्षा कवच है,
तो मुस्कान स्वागत द्वार ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

जीवन के कुछ संबंध ऐसे होते हैं,
जो किसी पद या प्रतिष्ठा के
मोहब्बत नहीं होते,
वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद
पर टिके होते हैं ।।
🌼 शुभ रात्रि 🌼

कितने अनमोल होते हैं
ये अपनों के रिश्ते
कोई याद ना भी
करे तो भी इंतजार रहता है ।।
💖 गुड नाइट 💖

मुठ्ठियों में कैद हैं,
जो खुशिया सब में बांट दो
आपकी हो या मेरी हो
हथेलियां एक दिन तो
खाली ही जानी है..!!
🌼 शुभ रात्रि 🌼

माना की शांति से बढ़कर
इस दुनिया में
कोई बड़ी दौलत नहीं..!!
🌼 शुभ रात्रि 🌼

रिश्ता सिर्फ वो नहीं
जो गम या खुशी में साथ दें
रिश्ता वो है,
जो अपनेपन का साथ दें
✨ GOOD NIGHT ✨

रिश्ते और मित्र
कम रखो पर अच्छा रखो
एक रखो पास सच्चा रखो ।।
🌷 GOOD NIGHT 🌷

शुगर का डर…
लोगों में इतना बढ़ गया है,
मीठा खाना ही नहीं
मीठा बोलना भी बंद कर दिया है ।।
💖।। GOOD NIGHT ।।💖

मिलने के ये पल
किसी का ध्यान नहीं जाता
रात में सोते समय
यादों की हवा एकांत उड़ती है ।।
💖 GOOD NIGHT 💖

आसमा छूने की चाहत नहीं है
हमे बस अपनों के दिल में रहे,
यही काफी है..!!
💖 GOOD NIGHT 💖

दोस्ती कब किससे हो जाए
अंदाजा नहीं होता
दोस्त एक ऐसा घर है
जिसका दरवाजा नहीं होता ।।
GOOD NIGHT

छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने
का सहारा बनती हैं,
इच्छाओं का क्या वो तो
पल पल बदलती है..!!
🌟 गुड नाइट 🌟

हमने जिंदगी बितायी आँख
सिरहाने लेकर
रात दुल्हन सी आई
ख्वाब सुहाने लेकर ।।
✨ शुभ रात्रि ✨

कभी कभी किसी से ऐसा
रिश्ता किसी से बन जाता है,
कि हर चीज से पहले उसी
का ख्याल आता है..!!
जैसे कि आप

मन होना चाहिए
किसी को याद करने के लिए
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है..!!
✨ शुभ रात्रि ✨

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*