Happy Kiss Day Shayari in Hindi – किस डे, वैलेंटाइन वीक का आठवां और सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जो हर कपल्स द्वारा मनाया जाता है | इस दिन हर कपल्स अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए एक दुसरे को चुमते है और अपने प्यार को एक कदम और आगे ले जाते है| यहाँ पर हम आप लोगो के लिए किस डे शायरी लेकर आये हैं|
Happy Kiss Day Shayari in Hindi
होंटों को तेरे होंटों से लगाना चाहते हैं,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के
आज तुझे अपना बनाना चाहते है
Happy Kiss Day
आज हर एक पल खूबसूरत हैं,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत हैं
हैप्पी किस डे जान
लबों को लबों से छु लेने दो
दिल को यूँ ही बात कर लेने दो
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
फूल बनती हैं, कली खिलने के बाद
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो
शबनम सी नाजुक हैं मन की मुरादें
दिल को संभल कर प्यार कर लेने दो
लबों को लबों से छु लेने दो
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो
Happy Kiss Day Jaan
होंटो पर बस तेरा नाम हैं
तुझे चाहना मेरा काम हैं
Happy Kiss Day Jaan
मेरे होटों से तेरे होटों को गीला कर दूँ
तेरे होंटो को मैं और भी रसीला कर दूँ
तू इस कदर प्यार करे के प्यार की इन्तहा हो जाए,
तेरे होटों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ
Happy Kiss Day Meri Jaan
मौसम बेईमान और हमारी नियत ख़राब हैं
तेरे जिस्म की गर्मी को लेकर बेताब हैं
तेरे होंठों की शराब में हम ऐसे खो जाये
तेरे प्यार में कुछ इस तरह फना हो जाये
Happy Kiss Day Jaan
अपने होंटों से चूम लू आंखें तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करू सांसें तेरी।
Happy Kiss Day My Jaan
तेरे होंठों को चूमा तो एहसास हुआ
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास भुजाने के लिए
Happy Kiss Day My Love
कुछ ऐसे मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूँ जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आये
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
Happy Kiss Day Jaan
तेरे प्यार के झूले में झूलता रहूंगा
तुम चाहे कितना भी मना करो
मैं तुम्हें चूमता रहूंगा
Happy Kiss Day Jaan
चलो, संग मिलकर प्यार की गलियां
घूम लेते हैं
प्यार का इज़हार तो कर लिया
अब एक दूसरे को चूम लेते हैं
Happy Kiss Meri Jaan
मुझसे दूर रहने के
नखरे तुम्हारे हर डे है
पर आज किस करने से कैसे मना करोगी
आज तो किस डे है
Happy Kiss Day Jaan
चुम्बन प्यार जताने का सबसे असरदार जरिया है।
क्यूंकि इंसान उसे ही चूमता है, जिसे चाहता है।
Happy Kiss Day Jaan
मेरे दिल में तेरे लिए
प्यार का खजाना है
चुंबन तो बस
प्यार जताने का बहाना है
Happy Kiss Day Jaan
हम आपको बहुत लव करते हैं
हम आपको मिस करते हैं
हकीकत में तो आज करूंगा
पर सपने में आपको रोज किस करते हैं
Happy Kiss Day Jaan
किस डे के मौके पर
प्यार की कोई नई धुन बजा दो
मेरे दिल के गुब्बारे में
अपनी होठों की निशानी सजा दो
Happy Kiss Day Jaan
तेरे लबों को चूमकर
मैं एक उम्र जी लूंगा
तेरी खुशियों के लिए
ग़म का हर घूंट पी लूंगा
Happy Kiss Day Jaan
वो ख्वाब सबसे हंसी होता है
जिसमे तू संग होता है
मुझे अपना प्यार जताते हुए
मेरे लबों को चूमता है.
Happy Kiss Day Jaan
तुम संग मैं जिंदगी बिताना चाहता हूं
तुम्हें बाहों में लेकर चूमना चाहता हूं
एक या दो साल नहीं,
तुम संग मैं सदियां जीना चाहता हूं
Happy Kiss Day Jaan
तन्हा रातों में
थोड़ा हमें भी मिस कर लो
अगर दिल ना तुम्हारा
तब हमारी तस्वीर को किस कर लो
Happy Kiss Day Jaan
किस डे है तो क्या हुआ
अपने दिमाग में एक बात बसा लो
अभी किस करने की इजाजत नहीं है
अभी मेरी तस्वीर से ही काम चला लो
Happy Kiss Day Jaan
तेरे करीब आने का सोचकर ही
थरथरा जाते हैं हाथ-पांव
सोचो तब क्या होगा
जब मेरे होंठ, तेरे लबों के करीब होंगे
Happy Kiss Day Jaan
उस रात की
बात ही कुछ और होगी
जब तेरे-मेरे प्यार की पहली किस
मेरे साथ होगी
Happy Kiss Day Jaan
करीब आने को ये
कर देता है विवश
रोको ना आज मुझे तुम्हे चूमने से
क्यूंकि आज है चुम्बन दिवस
Happy Kiss Day Jaan
कभी दूर ना जाना तुम
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा
अगर तुम दूर हुई तो
तेरी यादों को ही किस करूंगा
Happy Kiss Day Jaan
जब मैं तुमसे दूर होता हूं
मैं तेरी यादों को
किस कर रहा होता हूं
Happy Kiss Day Jaan
यादों की तकिए में सोए
यह बात कह रहा हूं
तुम नहीं हो इसलिए
तस्वीर चूम रहा हूं
Happy Kiss Day Jaan
किस डे के लिए
एक स्पेशल टिप्स
प्लीज़ किस मी
ऑन माई लिप्स
Happy Kiss Day Jaan
प्यार का इजहार के बाद
एक और काम नेक हो जाए
आओ चूमकर दूसरे को
हमेशा के लिए एक हो जाए
Happy Kiss Day Jaan
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे चेहरा तू ही तू नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ इस तरह,
कि होंठों के साथ साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
HAPPY KISS DAY.
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है हम आपसे एक किश,
और आज तो किश माँगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day.
होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है।
Happy Kiss Day.
मेरी दोस्त का अफसाना भी है, इस में प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day.
सूखे होंठों पर ही होती हैं,
मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो,
लहजे बदल जाते हैं।
HAPPY KISS DAY.
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस को किस किया,
एक हम थे जिसने हर मिस को किस किया,
और एक आप थे जिसने हर किस को मिस किया।
Happy Kiss Day.
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
HAPPY KISS DAY.
हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ,
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ,
हर रोज़ तुझे Miss करूँ,
और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ।
HAPPY KISS DAY.
मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूंं,
तुझसे अपनी जान मांगता हूं,
तू सो जाएगी मोबाइल आफ करके,
इसलिए एक गुड नाइट किस,
उधार मांगता हूं।
Happy Kiss Day.
उनके होठों को देखा जबसे,
तब से एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज भी कितने नशीले होंगे,
जिनसे होकर हम गुजरते होंगे।
Happy Kiss Day.
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से सबसे जायदा अब तेरी जरूरत है।
HAPPY KISS DAY.
तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया,
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने है।
HAPPY KISS DAY.
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।
HAPPY KISS DAY.
अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है,
लगा दी है दुमने ऐसी इश्क की आग,
कि चूम-चूम के खा जाने को जी चाहता है।
HAPPY KISS DAY.
चलो तुम्हें आज एक खेल सिखाऊँ,
तुम लगाओं अपने होठों पर लिपस्टिक,
में अपने होठो से मिटाऊँ।
Happy Kiss Day.
कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है,
सीधी-सी बात है चाँद ने वापस नहीं दी होगी,
तभी तो सूरज में आग है।
HAPPY KISS DAY.
Kiss की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss,
क्यूँकि कर रहा हु, में तुझे बहुत Miss,
Happy Kiss Day.
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
Happy Kiss Day.
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
Happy Kiss Day.
ना आप कुछ बोलो ना हम कुछ बोले,
आप भी चुप रहो हम भी चुप रहेंगे,
फिर एक दूसरे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किश करेंगे।
HAPPY KISS DAY.
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक एक सपने जैसी हो,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
Happy Kiss Day.
तलवार का ज़ख्म सिर्फ दवा से ठीक होगा,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से नहीं,
बल्कि kissing से ही ठीक होगा।
HAPPY KISS DAY.
मेरा दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में अब खो जाना चाहता है,
लग गयी है मुझे इश्क की आग ऐसी,
कि तेरे होंठो को अब चुमने का दिल चाहता है।
HAPPY KISS DAY.
हर सुबह की धुप मुझे कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू सा कर जाती है,
चाहू ना चाहू कितना भी तुझे यार,
सुबह सुबह किश आपकी याद हमेसा दिलाती है।
HAPPY KISS DAY.
उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है।
HAPPY KISS DAY.
हम तो नादान है क्या समझेगें मोहब्बत के उसूल,
बस तूझे चाहा था, तूझे चाहते है, और तूझे ही चाहेंगे।
HAPPY KISS DAY.
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखे बंद, तुम्हें,
मिस कर लेते हैं, मुकालात,
रोज हो नहीं पाती, इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हें किस करे लेते हैं।
Happy Kiss Day.
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी के,
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।
HAPPY KISS DAY.
तुम हसीन हो एक गुलाब जैसी,
बहुत नाजुक हो एक ख्वाब जैसी,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें हम,
सर से पाँव तक हो तुम शराब जैसी।
HAPPY KISS DAY.
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं,
हैप्पी किस डे।
HAPPY KISS DAY.
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फ़िज़ा ओंमें बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैंदिल में उतर जाऊंगा।
HAPPY KISS DAY.
जज्बात-ए-इश्क नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे,
प्यार का हर इल्जाम अपने सर पर ले लेंगे,
पर हम तुम्हें कभी बदनाम ना होने देंगे।
HAPPY KISS DAY.
होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से ये कहकर,
कि हम शराब छोड़ देंगे अगर ये जाम रोज़ मिलेगा।
Háppy kíss Dáy.
एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखना,
सुबह होने को है माहौल बनाए रखना,
कौन जाने वो किस गली से गुजरे,
हर गली को फूलों से सजाये रखना,
हैप्पी किस डे।
HAPPY KISS DAY.
वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसें ही क्यू हैं,
हमने भी सर झुका कर बोल दिया कि,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं
HAPPY KISS DAY.
किसी भी मिस को तब तक किस न करो,
जब तक मिस आपको किस न करे,
अगर मिस आपको किस करे,
तो उसे इतनी किस करो,
कि वो किसी और को मिस न करें।
Happy Kiss Day.
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस।
HAPPY KISS DAY.
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं।
Happy Kiss Day.
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
HAPPY KISS DAY.
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।
HAPPY KISS DAY.
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा क़याम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।
Happy Kiss Day.
अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है,
तेरी यादों मेंखो जाने को जी चाहता है,
लगादी है तुमने ऐसी इश्क की आग के,
चूम चूमके खाजाने को जी चाहता है।
Happy Kiss Day.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है,
कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।
Happy Kiss day.
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
Happy Kiss Day.
ना जाने कब वो हसीं रात होगी,
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में,
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी।
HAPPY KISS DAY.
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
Happy Kiss Day.
Leave a Reply