Happy Promise Day Shayari in Hindi – प्रॉमिस डे, वैलेंटाइन वीक का पाँचवा दिन, जब लोग एक दूसरे के साथ मिठास और आत्मनिर्भरता के साथ अपने संबंधों का आदान-प्रदान करते हैं। यह एक खास मौका है जब हर कोई अपने प्यार के साथ एक विशेष और मजबूत वचन लेता है। हम यहां लाए हैं कुछ हैप्पी प्रॉमिस डे शायरी, जिससे आप अपने प्यार को प्रॉमिस सकते हैं।
Happy Promise Day Shayari in Hindi
एक वादा है जो टूटेगा ना कभी,
साथ अपना छूटेगा ना कभी,
चलता रहेगा युही अपने प्यार का कारवाँ,
और ये प्यार का कारवाँ रुकेगा ना कभी।
Happy Promise Day.
सोचा था न करेंगे किसी सी दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।
Happy Promise Day.
फ़क़त एक ज़िन्दगी तक के,
साथ का वादा करदो वादा है मेरा,
उसके बाद नहीं सताएंगें।
Happy Promise Day.
ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day.
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।
Happy Promise Day.
दिल करता है ज़िंदगी तुझे दे दूं,
ज़िंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांस भी तुझे दे दूं।
Happy Promise Day.
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रूसवाई से,
और वो सोचते है उनसे प्यार नहीं करते।
Happy Promise day.
दिल ना दुखाएंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे खुशी में तेरे साथ,
मुस्कुराएँगे हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको को चाहेंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
साथ रहने की formality नहीं,
साथ निभाने का promise करो।
Happy Promise Day.
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियाँ,
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुरायोगे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
HAPPY PROMISE DAY.
आज वादा करती हूँ तुमसे,
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।
Happy Promise Day.
ना पूछ मुझको तेरा इंतजार कितना है,
ये देख हौसला-ए-ऐतबार कितना है,
गजब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
HAPPY PROMISE DAY.
ये प्रॉमिस है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूल कर,
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day.
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा कि,
करना पड़ा दोस्ती का वादा,
हैप्पी प्रॉमिस डे दोस्त।
HAPPY PROMISE DAY.
तुमको अपने दिल में बिठाएंगे,
हम तुमपर अपनी हर खुशी,
लुटाएंगे हम तुम्हारे साथ परछाई बनके रहेंगे,
ओर आखरी सांस तक तेरा साथ निभायेंगे हम।
HAPPY PROMISE DAY.
वादा है तुझसे प्यार करेंगे जान से ज्यादा,
तुझे अपना बनाएंगे सांसों से ज्यादा,
ना बीतेगा कोई लम्हा बिना प्यार किये,
अपना वादा है तुझे हद से ज्यादा चाहेंगे।
Happy Promise Day.
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से करोड़ों की,
भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको।
Happy Promise Day.
आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो,
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो,
कि हमारी हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो।
Happy Promise Day.
अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा,
हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक।
Happy Promise Day My Love.
आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते है,
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है,
आखरी सांसों तक रहेंगे तुम्हारे साथ,
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है।
Happy Promise Day.
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूलकर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day.
वादा है तुमसे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हमारा हाथ कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तुम्हारी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
कि हम मर भी जाएं पर तुझे रोने नहीं देंगे।
HAPPY PROMISE DAY.
है तुझसे वागा कभी रुलायेंगे नहीं हालात चाहें,
जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं हम छुपा के,
अपनी आँखों में रखेंगे तुझको दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
HAPPY PROMISE DAY.
Promise है वादा वादा है,
इरादा इरादा है तेरे संग प्यार का दिल है,
बच्चा but प्यार है सच्चा रखूँगा मलिका बनाके promise है तुमसे।
HAPPY PROMISE DAY.
सुना है वो जाते हुए कह गए की अब तो,
हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे,
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे।
HAPPY PROMISE DAY.
आओ वादा करें कि तुम मेरे बिना और मैं तुम्हारे बिना ना रहूँ,
और हमारा साथ ऐसे ही बना रहे।
Happy Promise Day.
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
Happy Promise day.
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूँ,
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूँ।
Happy Promise Day.
वादा रहा सनम होंगे,
ना जुदा हम चाहे ना चाहे ज़माना।
HAPPY PROMISE DAY.
वादा क्या होता है?
वादा वो होता है,
जो तोड़ा न जाए और,
कभी जुदाई ना आए।
Happy Promise Day.
तुमने आने के बाद से पाट दिया,
मेरे-तेरे’ का अंतर अब बोलो मैं क्यों,
तुम्हारी खुशी का वादा न कर पाऊं।
HAPPY PROMISE DAY.
सुना है वो जाते हुए कह गए,
कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करें,
हम ज़िंदगी भर के लिए सो जायेंगे।
Happy Promise Day.
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम,
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर,
आखरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
Happy Promise Day.
तुम गुस्सा होती रहता मैं मनाता रहूंगा,
तुम हंसती रहना मैं हंसाता रहूंगा तुम कहो,
ना कहो लेकिन दिल से प्यार का समर्पण निकलता ही रहेगा।
HAPPY PROMISE DAY.
हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।
Happy Promise Day.
घर तुम्हारे बिना घर नहीं है,
यदि आप मेरी पत्नी नहीं होते,
तो मेरा जीवन अधूरा और निरर्थक होता,
हैप्पी वादा दिन मेरा प्यार।
HAPPY PROMISE DAY.
ना ही मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
और न तेरी याद में रोना चाहता हूं हां जब तक जिंदगी है,
मैं हमेशा तु्म्हारे साथ रहूंगा बस,
यही बात तुमसे मैं हमेशा कहना चाहता हूं।
HAPPY PROMISE DAY.
बातों-बातों में दिल ले जाते हो देखते हो इस तरह जान ले जाते,
हो अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो अदाओ से,
अपने इस दिल को धरकाते हो लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो।
HAPPY PROMISE DAY.
खुशबू की तरह मेरी हर सांस में प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
HAPPY PROMISE DAY.
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा,
तेरे लिए जियूंगा और मर जाऊंगा।
Happy Promise Day.
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक ख़ास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।
Happy Promise Day.
मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा,
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से,
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा।
HAPPY PROMISE DAY.
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
Happy Promise Day.
हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना,
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करवा के जाना,
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल,
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना।
Happy Promise Day.
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं।
Happy Promise Day.
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा,
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा,
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे,
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा।
Happy Promise Day.
हर एक घड़ी हर एक लम्हा तेरा साथ,
निभाने का वादा करते हैं,
हम गम में भी तेरे होंठों की मुस्कान बनने का वादा करते हैं,
हम जिंदगी तुझे अपनी बनाकर सनम तुझे बांहों में,
लेकर तेरे साथ जीने का वादा करते हैं हम।
HAPPY PROMISE DAY.
पल-पल हर पल तेरा साथ निभाएंगे,
तेरे एक इशारे से दौड़े चले आएंगे,
गम का कोई लम्हा तेरे पास नहीं आने देंगे,
अपनी हिस्से की खुशियां भी तुझ पर लुटाएंगे।
Happy Promise Day.
जान है मुझको ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूँ कुरबान यारी,
और जान के लिए तोड़ दूँ दोस्ती तुम्हारी,
अब तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी।
HAPPY PROMISE DAY.
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे,
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे,
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे,
हैप्पी प्रॉमिस डे।
HAPPY PROMISE DAY.
Leave a Reply