Happy Rose Day Shayari in Hindi – रोज़ डे, प्यार का पहला दिन है जो वैलेंटाइन वीक का आरंभ करता है। इस दिन, लोग अपने प्यार को गुलाबों के साथ मनाते हैं। और एक दूसरे के साथ अपनी मीठी-मीठी भावनाओं को बयान करते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए, यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास हैप्पी रोज़ डे शायरी, जिससे आप अपने दिल की भावनाओं को अपने प्यार के साथ साझा कर सकते हैं।
Happy Rose Day Shayari in Hindi
मिले थे तुम जिस रोज,
तब से चाहा है तुम्हे हर रोज,
मेरी तरफ से कुबूल करना,
एक प्यारा सा रेड रोज ||
हैप्पी रोज डे
एक खूबसूरत ख्वाब हो आप,
दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप
आपको क्या दें गुलाब हम,
गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप |
नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है,
समेट हम लाए प्यार हमारा है,
अब सम्भालों तुम इसको
गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है |
प्यार की पंखुड़ियों से बंधा,
गुलाब प्यारा है,
लाए समेट जिसमें हम आपके लिए
दिल हमारा है |
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे |
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया |
लबों से अपने लगा लेना,
गुलाब को हमारे अपना बना लेना,
छूना इसकी प्यार की खुशबू को सांसों से अपनी,
सांसों के जरिये सीने में अपने उतार लेना |
यूं तो प्यार जताने के लिए, किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे |
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आंखों में आया |
कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आंसू कभी ना आते है।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है |
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों |
Happy Rose Day
महक मोहब्बत की भरी है,
इसमें हमारे प्यार का अहसास है,
लाए सिर्फ आपके लिए,
ये गुलाब बेहद खास है |
हैप्पी रोज डे
तारों में चांद जैसी हो,
सावन की घटा-ए-बहार जैसी हो,
हो खूबसूरत तुम फूलों जैसी
और फूलों में भी तुम गुलाब जैसी हो |
गिनगिन के गुलाब हम प्यारे,
जैसे तारो में कुछ खूबसूरत तारे,
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम
भरे हैं प्यार से हमारे |
यू तो हर गुलाब खूबसूरत है,
पर कोई आप जितना नहीं,
मैंने तो लाख कोशिश की गुलाब ढूंढने की
पर आप जितना कोई खूबसूरत नहीं |
गुलाब जैसी हो, गुलाब लगती हो,
हल्का सा जो मुस्कुरा दो, तो लाजवाब लगती हो |
प्यार का तोहफा देने का सोचा
पर तुमसे प्यारा नहीं मिला कोई दूजा,
तेरी आवाज-तेरी हर बात है इतनी खूबसूरत,
क्या कहूं, जैसे कि तू है कोई लाल गुलाब |
हैप्पी रोज डे
इश्क मोहब्बत से भरा मैं गुलाब हूं,
महकती चाहत की खुशबू आपकी सांसों में भर जाऊं,
हाथों में आपके थमा के गुलाब आपने प्यार का एक दिल भी अपना,
मैं नाम आपके कर जाऊं |
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं |
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे |
हैप्पी रोज डे
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूंही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं |
गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमनें,
फिर चुना एक गुलाब है,
लाए बड़े प्यार से है जिसके लिए,
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है |
तुम मेरे सपनों की गुलाब हो,
मेरे दिल की गुलाब हो,
तुम मेरी मुस्कुराहट का गुलाब हो,
तुम मेरे जीवन का गुलाब हो,
हैप्पी रोज डे
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है |
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं |
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं,
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
निगाहें न फेरो मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं |
निशानी मोहब्बत की समझ कर किताब में छिपा लेना,
ये प्यार हमारा समझ कर बालों में लगा लेना
बड़ी चाहत से लाए है ये गुलाब हम आपके लिए
बस आप इसे दिल से अपना बना लेना |
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर
हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है |
हैप्पी रोज डे
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |
हैप्पी रोज डे
चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,वक्त नहीं था उनके पास |
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको |
आने वाला ना जाने कब आएगा
तब तक हाथों में गुलाब सूख जाएगा
ऐसा ना हो कि आज का सूरज ढल जाए
और कल का चांद निकल आएगा. |
गुलाब गुलाब होता है, उसे रोज न कहो,
दोस्त दोस्त होता है, उसे दुश्मन ना कहो |
आंसू तुम्हारे निकलें आंखें मेरी हों,
दिल तुम्हारा धड़के, धड़कने मेरी हों,
खुदा करे, हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
कि नौकरी तुम करो, सैलरी मेरी हो |
गुलाब से खूबसूरत दोस्त मेरे,
नवाबों में नवाब दोस्त मेरे,
जब भी लेता हूं नाम उसका
जीवन में खुशबू भर देते हैं दोस्त मेरे |
रोज रोज रोज डे आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये।
गुलाब जैसे दोस्त के लिए,
गुलाब प्यारा सा,
हर घड़ी में साथ देता है,
प्यारा दोस्त हमारा सा |
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी |
तुम्हारी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तुम्हारे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तुम्हारी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं|
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फूल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है |
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया |
Happy Rose Day
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ. |
Happy Rose Day
Leave a Reply