Breakup Shayari in Hindi – इश्क में दिल टूटना किसी के लिए कभी भी आसान नहीं होता। जब दो दिल मिलते हैं और फिर एक दिल को तोड़ा जाता है, तो उस दर्द का आलम शब्दों में व्यक्त करना कठिन हो सकता है। इसलिए हम लाए हैं कुछ Breakup Shayari के अद्भुत संग्रह को, जो आपके दिल की बातें कहने में मदद कर सकता है।
Breakup Shayari in Hindi
दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया !
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले,
मोहब्बत एक गुनाह है ये तो समझ गए
काश कोई रोक लेता,
ये मोहब्बत होने से पहले !
ऐब मुझमें तलाशना भूल जाएंगे लोग,
तोहफे में अगर उनको मैं आईना देदूँ !
वो दोस्त अक्सर चुप रहते हैं,
जो दोस्ती बचाना चाहते हैं,
जो दोस्ती तोड़ना चाहते हैं,
छोटी-छोटी बात पर बोलते ही रहते हैं !
बस तेरी यादों से ही है तारीफ ,
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे,
अजनबी सा लगता है !
तेरे साथ बिताए लम्हों का ख्वाब था हमें,
वो ख्वाब तोड़ दिया अब बाकी सब धुंदला सा लगता है !
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है !
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका !
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना !
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है !
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया !
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलो को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना,
नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना,
नागवार हो रहा है !!
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना !
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा !
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
हर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए !!
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं !
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं !!
शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया !!
दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है !
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!
न जाने क्यों फर्क नही
पड़ता अब उसको,
एक पल का भी सब्र
नही था पहले जिसको।
जब तुम्हारे अंदर का
अहंकार खत्म हो जाएगा,
तब तुझे मेरे इश्क़ का
कद्र समझ मे आएगा।
अगर तुम्हें वक्त मिले तो
अपनी यादों को समझा दो,
एक कर्जदार कि तरह हमें
दिन रात तंग करती हैं।
अगर ना ही कहना था तो
थोड़ा पहले बता देती,
अभी अभी मेरी मां ने तुम्हारी
तस्वीर देखकर हां बोला है।
तुम्हे याद तो नहीं करता मैं,
बस याद आ जाती है तुम्हारी।
कोई गिला नहीं,
कोई शिकवा नहीं,
तुझे माफ़ किया,
तेरी सजा यही।
निकलते-निकलते निकल ही गया
फिर वो शख्स हाथ से,
यकीन माने मेरा तुम मैंने हाथ
थामने में पूरी जान लगा दी थी।
मुस्कुराती है वो,
अब भी मेरा नाम सुनकर,
प्यार की कुछ किस्तें
शायद अब भी बाकी है।
अपने ही आँसुओ से
अपने घर को सींचा है,
कैसे बताऊं तेरे जाने से
मेरा दिल कितना पसीजा है।
तुझसे अब बात तक करने
को तरस गए हैं हम,
बिन मौसम हुई बारिश की
तरह बरस गए हैं हम।
वक़्त कितना ही लगता है
किसी को भूल जाने में,
बस कुछ दिनों के आँसु
और ज़िन्दगी भर की मौत।
जायज है मेरा उन्हें यूँ
बेहिसाब याद करना भी,
आजकल वो मेरे प्यार का
हिसाब जो नहीं रखते।
हम मिले दोबारा उन्हीं राहों में,
हमने भी ये फैसला मंजूर कर लिया।
उसने हमको बीच
रास्ते मे छोड़ दिया,
फिर भी ये दिल उस्से नफरत करने
कि इजाजत आज भी नही देता।
बेहिसाब मोहब्बत तो मैंने की उससे,
उस शख़्स ने सिर्फ़ मेरी नक़ल उतारी।
एक सादगी ही बची हैं
मुझमें ऐ दोस्त,
लूटने वाले ने बस यही छोड़ा हैं।
लाख कोशिश करने
के बाद उसे भुला हूँ,
जिसका नाम अभी
याद आ रहा है।
बात न हो तो चलता है,
पर साथ न हो तो खलता है।
उस रोज़ से मुझे चाय से भी
कितनी नफ़रत हुई होगी,
जिस रोज़ बुलाकर चाय पर
मुझे रुख़्सत किया उसने।
हम ख़ुद की पहचान बनाते रहे
इस जहां में आज तक,
और एक इश्क़ ने हमें
सरेआम बदनाम कर दिया।
खुशी के मिलने का अब
कोई भी रास्ता ना रहा,
नींद से भी आजकल मेरा
कोई वास्ता ना रहा।
मिली है बेवफ़ाई जब से,
ना मैने दिल फिर लगाये,
तुम्हारी दोस्ती से बेहतर,
मुझे मौत ही आ जाये।
कोई गिला कोई शिकवा
कोई मलाल मत रखना,
जब मिले हम दोबारा तो
कोई सवाल मत रखना।
मेरी जिंदगी से मेरी खुशियाँ
लेकर चली गई वो,
मेरे सुन्दर से घर को मकान
बनाकर चली गई वो।
मैं कहाँ जानता था अश्क़ हैं खारे,
तेरे बाद जो होठों पर आने लगे।
उन्हें लगता है उनको अपनी
ज़ेहन से निकाल दिया हमने,
असल में तो उनकी यादों ने
खुद्येर कर रख दिया हमें।
अब तुम्हें क्या बताऊँ,
कैसा हाल है मेरा उसके बिन,
रो-रो कटती हैं मेरी रातें
और रात हो जाता है ये दिन।
बेहद दर्द वो देकर मुझको,
अब मेरे हाल है पूंछ रहा,
ज़ालिम अब मासूम सा बनकर,
ज़ख्मो को मेरे कुरेद रहा।
तेरे जाने का दुःख नही मना रहा हूँ
बस जो मोका तुझे दिया
वो अब किसी और
को नहीं दे रहा हूँ।
यकीन नहीं होता आप बेवफ़ा हो,
शायद मुझसे ही कोई
भूल हुई होगी।
तेरा धोखा भी मंजूर था,
तेरा छोड़ना भी मंजूर था,
इक बारी बाता तो देता,
मुझे तो मेरा मरना भी मंजूर था।
वह लोग जो एक दफा
मुड़ कर भी ना देखे,
उनकी याद आज भी
रुला जाती है।
लाख वजह दिया मैंने
साथ रहने के।
मेरी एक गलती को
वजह बता कर वो चल दिये।
अनदेखे धागो से
यूँ बांध गया कोई,
वो साथ भी नही
और हम आजाद भी नही।
चलो वापस चलते है
उस मोड़ पर जहाँ हम
तुम्हारे और तुम हमारे
कुछ ना लगते थे।
हमारी छोटी छोटी नोक-झोंक पर
लोगों ने हमें क्यूट कपल कह दिया
पर उन्हीं नोक-झोंक ने
हमारा ब्रेक अप करवा दिया।
देखा पलट के फिर
आँसू गिरा दिया,
कोई मजबूरी ही होगी
जो कह गई भूला दिया।
एक उम्मीद ही तो है
जिसके सहारे हम जीते है,
वरना साथ छोड़े
तो कई दिन हो गए।
गलती भले किसी की
भी रही हो यारा,
रिश्ता तो हमारा ही
था ना जो टूट गया।
अगर हम दोस्त होते तो साथ होते,
वो इश्क़ ही था,
जिसने हमें जुदा किया।
उसके पास बैठे-बैठे
मैंने भी सुबह से शाम कर दी,
आखिर आखिरी बार
मिलने आई थी वो।
साँसों से साँसे मिलाकर,
जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की,
हम उन्हीं पलों में मर गए।
तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी।
रोया नहीं रुलाया गया हूँ
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ।
इश्क में मुनाफा कम
नुकसान ज्यादा होगा,
काश यह जान लेते
तेरे बाद मेरा क्या होगा।
तुम लोग समझते क्यों नहीं
बात ये नही की मोहब्बत न
मिली हादसा ये है
की ठुकराया गया हूँ मैं।
जब कोई अपना दूसरो
के करीब होने लगता है,
तब दूरियों का एहसास भी
ज़्यादा होने लगता है।
जिस दिल से मैं प्यार की आस कर रहा था
उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी
पढ़ कर तेरी चैट पुरानी
दिल आज मेरा रो बैठा
मिले तो बहुत ज़िन्दगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा
आशिकी में हार कर
अब कितने सितम सहें
शहर तो छोड़ दिया
अब क्या जीना छोड़ दें
मेहँदी रंग लाती है घिस जाने के बाद
यारी याद आती है टूट जाने के बाद
लोग इंसान देख कर प्यार करते हैं
और मैंने प्यार करके एक इंसान को देख लिया
जिन पर होता है हमें मान
वही मुख मोड़ते हैं
जिनके साथ जुड़े होते हैं सांस
वही दिल तोड़ते हैं
तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं
कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी.
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो..
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है..
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है..
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया…!
कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है…!
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे
अब पहले जैसा कुछ नही हो सकता क्या…!
तेरे सारे फैसले मंजूर है ऊपर वाले,
मुझे आखिर में वही शख़्स चाहिए…!
सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है…!
वहम था की सारा बाग अपना है, तूफान के बाद पता चला,
कि सूखे पत्तों पर भी हक हवा का है…!
किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
कि उसका जिंदगी से मन भर जाए…!
थक के बैठ जाऊ तो गले लगा लेना जिंदगी,
किसी और से उम्मीद अब नही रही…!
कोई किस्मत वाला ले जाएगा तुम्हे,
हम तो बस प्यार करते रह जाएंगे…!
अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते…!
किसी को क्या बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी से दूर है हम…!
हम फालतू लोग है साहब,
मर भी जाए तो किसी को दुख नहीं होगा…!
कहने के लिए तो मैं खुश हु,
लेकिन तेरे बिना मन कहीं नहीं लगता…!
तुमने हर बार मुझे ही गलत ठहराया,
चलो गलत है हम कम से कम ये तो बताया…!
हम तो वहां भी ब्लॉक हुए है,
जो ये कहते थे तेरे बिना जिंदगी में कुछ नही है…!
याद रखना मेरी जान,
याद आऊंगा मगर वापस नहीं…!
तुम्हारा सफर खत्म हो गया साहेब,
तुम्हारी रानी किसी और की दिवानी हो गई…!
मौत तो ऐसे ही बदनाम है,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है…!
मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद से ज्यादा दर्द देती है…!
जो सबका साथ देता है,
अक्सर वही सबसे अकेला रह जाता है…!
किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना प्यार तो हमने भी जबरजस्त किया था…!
इस जन्म में लोट कर आ जाओ,
अगले जन्म में प्यार करने के बारे में सोचूंगा भी नही…!
प्यार हमसे करते हो,
और बात दूसरो की मानते हो…!
जब उसे खुद की सच्चाई का पता चलेगा,
तो अपने आप से भी नफरत हो जायेगी…!
मैने दूर नही किया किसी को,
जिसका दिल भरता गया वो मुझे छोड़ता गया…!
जिनसे हम आशा करते है,
वही हमारी जिंदगी में तमाशा करते है…!
गुनाहो का तो पता नही,
पर जिंदगी सजा लाजवाब दे रही है…!
निभाने वाले ही नही मिलते,
चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े है…!
तुम तो छोड़ कर चले गए,
मगर मेरा दिल कहता है मेरा भी समय आएगा,
बस ऊपर वाले पर भरोशा है…!
कभी कभी वहा जाने का मन करता है,
जहां से कोई वापस नहीं आता…!
कुछ नया पाने की चाहत में,
वो भी खो दिया जो मेरा अपना था…!
आजकल जिंदगी ऐसी चल रही है के,
खुश रह नही सकते और दुखी दिख नही सकते…!
अच्छाई की अब बात मत करना,
आजकल अच्छा होना ही सबसे बुरा है…!
Leave a Reply