Dosti Shayari in Hindi | सच्ची दोस्ती शायरी इन हिंदी

Dosti Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi

Dosti Shayari in Hindi दोस्ती एक खास रिश्ता है जो दो अजनबियों को एक साथ जोड़ता है। यह रिश्ता वो बंधन है जो रिश्तों की मुश्किलों को पार करता है और जीवन को सजीव और रंगीन बनाता है। दोस्ती का महत्व बहुत अधिक है और यह खासकर हिंदी साहित्य में भी बड़ा महत्वपूर्ण है। इसलिए, यहाँ हम आपके लिए कुछ Best Dosti Shayari in Hindi का संग्रह लाये हैं। एक अच्छे दोस्त को एक शायरी का संदेश भेज सकते हैं। आप उनके साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक छोटी शायरी भेज सकते हैं।

Dosti Shayari in Hindi

दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।

जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है, अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।

मेरे हर कदम के साथ, रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे, और सफर आसान होता गया।

शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए।

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।

भगवान अगर दोस्ती का रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता कि,
अजनबी लोग भी अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं।

सच्ची दोस्ती में वो दौलत है,
जिसे मिल जाए वह अमीर हो जाता है!

ना GF की चाहत थी, ना पढाई का जज्बा था,
बस पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

रिश्ते हैशियत पूछते है, लोग पैसे देखते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी तबियत पूछते है।

ना कोई GF है, ना Ex है, ना कोई Next है,
ज़िन्दगी जीता हूं शान से क्योंकि मेरे दोस्त ही बेस्ट है।

सच्चे दोस्तो को हमारे दुखो की पहचान होती है,
तभी तो इस जमाने में दोस्ती महान होती है।

रिश्तो से बड़ी कोई इच्छा नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।

अपनी जिंदगी का एक असूल है,
दोस्ती की खातिर तो जहर भी कबूल है।

ऐसे ना शक किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है।
I Miss You Dost!

याद करते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
मुझे भी याद करना और याद आते रहना।

दोस्ती में लोग जान भी देते है,
लेकिन अपनी जानू का नंबर नहीं देते।

गम में वही शख्स रोता है;
जो अपने बेहद करीबी दोस्त को खोता है।

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे उदास देखकर।

नींद नहीं आती जब तू उदास होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है,
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल खुश होता है जब तू पास होता है।

दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी
दोस्त मेरे खुश रहे हसरत है हमारी
हमे कोई याद करे ना करे
दोस्तों को याद करना आदत है हमारी।

दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।

अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो प्यार है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।

कोशिश करो कि कोई कभी आपसे ना रूठे
जिन्दगी में अपनों का साथ कभी ना छूटे
दोस्ती करो तो उसे निभाओ ऐसे
के उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर ना टूटे।

मांगी थी दुआ हमने रब से
के देना हमे दोस्त ऐसे जो अलग हो सबसे
रब ने मिला दिया हमे आपसे और कहा
मत होना जुदा अब इनसे ये अनमोल है सबसे।

आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है
आप जैसे दोस्तों से ही हमे दोस्ती पे नाज़ है
खुदा करे हमारी दोस्ती सदा ऐसी रहे जैसी आज है।

लोग गुनाह करके सजा से डरते है
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे
हम दोस्तों की बेवफाई से डरते है।

आज रब से मुलाकात हुई है
थोड़ी दोस्तों के बारे में बात हुई है
मैंने कहा कैसे दोस्त दिए है
रब ने कहा संभल के रखना मेरी परछाई है।

लोग कहते है की इतनी दोस्ती ना करो
के दोस्ती दिल पर सवार हो जाये
हम कहते है की दोस्ती ऐसी करो
की दुश्मनो को भी तुमसे प्यार हो जाये।

दोस्ती एक नाम है सुख-दुःख की कहानी का
दोस्ती एक राज है सदा मुस्कुराने का
दोस्ती कोई पल भर की जान पहचान नहीं है
दोस्ती एक वादा है हर दम साथ निभाने का।

जब साले गुजर जाये तो कौनसा समा होगा,
हम सभी दोस्तों में न जाने कौन कहां होगा,
और जब मिलना होगा तो बस ख्वाबो में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में।

ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,
मेरे हाथो पर मेरी जान है।

रोएगी ये आँखें मुस्कुराने के बाद,
आयेगी ये रात दिन ढल जाने के बाद,
कभी, मुझसे दोस्त, तुम रूठना नहीं,
ये जिंदगी ना रहेगी, तेरे रूठ जाने के बाद।

दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ,
दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ,
हमे अपने दिल में बसाओ,
हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ।

हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं,
हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं,
तू हमे बेशक भुला देना लेकिन,
हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं।

हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते।

कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,
कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,
वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,
जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं।

तू सामने नही पर तेरी तस्बीर बना सकता हूँ,
तेरा क्या हाल है ये तुझसे मिले बिना बता सकता हूँ,
हम तो अपनी दोस्ती पे इतना भरोसा रखते है,
तेरी आँख का आँसू अपनी आखँ से गिरा सकता हूँ।

ज़िन्दगी में दोस्ती का सफर को कभी रुकने नही देंगे,
ज़िन्दगी में दोस्ती को कभी किसी के आगे झुकने नही देगे,
ज़िन्दगी में अगर दूर हो जाएं वो प्यारे दोस्त तो गम नही,
क्योंकि उनकी यादों को खुद से जुदा होने नही देंगे।

हम उनके ख्याल को कभी मिटा नही सकते,
हम कभी उनकी दोस्ती को भुला नही सकते,
आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती,
इसलिये हम अपने दोस्तों को आज़मा नही सकते।

मेरी ज़िन्दगी में कुछ घड़ी का इंतज़ार था,
तेरे वेबफा इश्क से प्यारा मेरा यार था,
तेरे इश्क ने मुझे इस कदर तोड़ा था,
फिर मेरे यार ने ही मुझे जोड़ा था।

न दिल से की न दिमाग से की,
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से की,
वो दोस्त था ही इतना प्यारा,
हमने तो उस दोस्त के लिए दुआ उस रब से की।

अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे।

तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे।

नाम छोटा है मगर दील बड़ा रखता हुँ,
पैसों से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हुँ।

शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है,
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता,
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं,
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता।

आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती,
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती,
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे,
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती।

रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता।

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।

आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो।

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।

दोस्ती में तुम्हारा जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए दोस्त,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे।

दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई,
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी,
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर,
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी।

तेरी जरूरत का एहसास मुझको है,
तुझपे खुद से ज्यादा विश्वास मुझको है,
दर्द ना मिले तेरी दोस्ती से मुझे,
मेरी ये अरदास समर्पित तुझको है।

सब सच हो सकता है तूने महसूस करवाया,
किस्मत बदलेगी तूने यकीन दिलाया,
तेरा साथ है तो दुनिया भी जीत लेंगे,
क्योंकि मुझे ज़िन्दगी जीना भी तूने सिखाया।

बुरे लोगो में भी अच्छाई ढूंढो,
दुखो की गर्मी में ठंडी परछाई ढूंढो,
दोस्ती में सिर्फ यकीन ही जरूरी है,
यकीन के अलावा सिर्फ दोस्त की सच्चाई ढूंढो।

दोस्त ना घबराना मै हमेशा तेरे साथ हूं,
हर मुसीबत में तेरे पास हूं,
तू भरोसा कर मुझ पर मेरी दोस्ती पर,
यकीन दिला दूंगा तुझे मै तेरा अटूट विश्वास हूं।

दोस्ती में तुमसे एक वादा करते है,
हर वक़्त साथ निभाने का वादा करते है,
छोड़ ना देना तू मेरा साथ यू बीच में ए दोस्त,
तेरे साथ से ही दुनिया जीतने का इरादा रखते है।

दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे,
दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे।

दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना।

दोस्त दवा से भी अच्छे होते है,
क्योंकि उनकी कोई Expiry Date नही होती…!

बोहोत जरूरी है वो सक्स मेरे लिए,
अगर वो मुझे अपना दोस्त मानता है…!

कल आई लड़की के लिए,
बचपन की दोस्ती मत तोड़ देना दोस्त…!

सच्चा दोस्त वही है,
जो सच्ची दोस्ती का फायदा ना उठाए…!

जिसने तुम्हे कामयाबी दी,
उसको कभी भूलना मत दोस्त….!

मैं किसी के लिए कुछ भी ना सही,
मगर दोस्तो के लिए बोहोत खास हु…!

दोस्ती क्या है ये तो नही बता सकता,
मगर दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरता हु…!

बोहोत खूबसूरत होते है वो दोस्त,
जो दोस्ती को हैसियत से नहीं तोलते…!

उस दोस्त का साथ कभी मत छोड़ना,
जो तुम्हारी गलतियों को नजर आज़ाद करके भी तुम्हारे साथ खड़ा है…!

जिंदगी तो अकेले भी गुजारी जा सकती है दोस्त,
पर जहां तू ना हो वो दुनिया किस काम की…!

नए दोस्त आते है चले जाते है,
जो साथ है वो सब पुराने है…!

जब घर वाले बेघर कर दे,
सहारा केवल दोस्त देता है…!

उस बेवफा के जाने का एहसास तक नहीं हुआ,
दोस्तो ने इतना प्यार दिया…!

मैं सारे काम छोड़ देता हु,
जब दोस्तो का फोन आता है…!

कुछ दोस्त ऐसे भी होते है,
उन्हे कितना भी दुख हो पर हमसे हमेशा हसकर बात करेंगे…!

दोस्त कीमत से नही,
किस्मत से मिलते है…!

बस तू साथ रहना दोस्त,
रोती हुई आंखे से भी मुस्कुरा लेंगे हम…!

वो दोस्त बोहोत करीब होते है तुम्हारे,
जिनके साथ तुम कभी फोटो भी नही लेते…!

जब कोई दोस्ती की बात करता है,
तो हम तेरा ज़िक्र करने से पीछे नहीं हटते…!

मुझे ऐसी ऊंचाई नही चाहिए,
जहां से मुझे मेरे दोस्त ना दिखे…!

ज्यादा कुछ नही,
बस एक ऐसा दोस्त हो जो मेरे साथ सिर्फ पैसे के लिए नही है…!

मेरे गांव के कुछ दोस्त,
मेरे ना होने पर भी मेरे घर का ख्याल रखते है…!

सच्चा दोस्त वही है जो परिवार के झगड़े को परिवार पर छोड़ दे,
और सच्ची दोस्ती के लिए घर वालो का भी साथ छोड़ दे…!

एक ही तो दोस्त था मेरा,
जो मेरे लिए दुनिया से लड़ जाता था…!

उदासी दूर हो जाती है जब वो कहता है,
फ़िक्र न कर अभी ये दोस्त तेरा जिन्दा है…!

मै वक़्त के हाथों बोहोत मजबूर हो गया,
एक दोस्त मेरा मुझसे बोहोत दूर हो गया…!

ये दुनिया बोहोत अज़ीब है दोस्त,
बरदास करो तो बुज़दिल,
जवाब दो तो बत्तमीज़ कहती है…!

मै बस इतना समनझता हु,
वो कभी तो मुझे समझेगा…!

हम इतनी वफ़ा करेंगे तेरे साथ,
तू दोस्ती करने पर मजबूर हो जायेगा…!

हर तरफ दोस्तों का मेला था,
फिर भी उस रोज मैं अकेला था…!

अजीब नहीं हु मै दोस्त,
बस तेरे लिए कुछ भी कर जाने का दिल करता है…!

बुरे से बुरा वक़्त टल जायेगा,
जब एक दोस्त मेरा मेरे साथ चल जायेगा…!

मुझे किस्मत का तो पता नहीं,
पर तेरी दोस्ती पर पूरा भरोसा है…!

वो कोई अच्छा दोस्त था,
जो हर रात याद आता है…!

ज़िन्दगी तेरे इस तमाचे का जवाब,
मै नहीं मेरे दोस्त देंगे…!

जो सक्स दोस्ती की कसमें खाता था,
आज वही बिना बताये चला गया…!

बचपन से लेकर आज तक,
सिर्फ दोस्ती कमाई और कुछ भी नहीं…!

अजीब सक्स था मिलने भी नहीं आता था,
कभी कभी मेरा उधार भी चुकाता था…!

बिछड़ गए हैं तो अब याद ये भी आता है,
काश तस्वीर कोई हमने साथ में भी ली होती…!

इश्क़ बर्बाद कर देगा चाल कुछ भी लगा प्यारे,
प्यार अपनी जगह है दोस्ती अपनी जगह प्यारे…!

बोहोत हसीं थी वो बचपन की दुनिया,
जिसमे मै और मेरा दोस्त बे फ़िक्र रहते थे…!

उदास रहने की बोहोत सी वजा हैं,
मगर हसने के लिए तेरी दोस्ती काफी है…!

जब हर किसी ने मुझसे मुंह मोड़ लिया,
मैंने अकेलेपन से दोस्ती करली…!

बोहोत उलटे जवाब हैं तेरे,
दोस्त खाना ख़राब है तेरे…!

मै और मेरी तन्हाई जानती है,
तुझसे बिछड़ कर दिल पे क्या गुजरी…!

सब कुछ जीत लिया मैंने,
तुम्हे हराने के बाद…!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*