Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी इन हिंदी

Attitude Shayari in Hindi
Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi शायरी एक ऐसा विशेष रूप है जिसमें भावनाओं और विचारों को सुंदर शब्दों में व्यक्त किया जाता है। Attitude Shayari वह भाग है जिसमें व्यक्ति अपने खुद की विशेषता और दृष्टिकोण को प्रकट करता है। यह उन शब्दों का समूह है जो उसके मन में उत्तेजना, उत्साह और आत्म-मौलिकता की भावना को जताते हैं।

एटीट्यूड शायरी में व्यक्ति अपने अन्य दृष्टिकोणों को दर्शाता है, जैसे गर्व, साहस, और स्वतंत्रता। यह एक उच्च भावना है जो उसके अंदर छिपी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मदद करती है। एटीट्यूड शायरी व्यक्ति के व्यक्तिगत विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह व्यक्ति के सोचने के तरीके, स्वभाव और आत्म-सम्मान को साकार करता है।

यहाँ पर हम आपके लिए Attitude Shayari का कलेक्शन लेकर आये हैं जो की नीचे दिए गए हैं –

Attitude Shayari in Hindi

दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !

अपने attitude पर,
इतना गुरुर मत कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !

बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !

हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे !

शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम अपने Attitude से वार करते हैं !

कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !

वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं !

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में !

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो !

मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ !

तजुर्बों ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नही किया जाता !

Attitude Shayari in Hindi

आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो !

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !

बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्जत से नही,
मेरी इजाजत से मिलते है !

हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते हैं,
लोगो को Attitude में रहने का शौक है,
और हमे Attitude तोड़ने का शौक है !

जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !

मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !

जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे,
तेरी सोच बदलवा देंगे !!

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !

मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !

वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी सरीफ नहीं !

जो चली गई थी वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है !

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !

कागजो पर तो अदालते चलती हैं,
हम तो रॉयल छोरे हैं,
फैसला On The Spot करते हैं !

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !

Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं !

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !

तुमसे कई गुना महंगी है,
जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !

जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !

मेहनत इतनी चल रही है कि,
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,
नाम सुनते ही कांप जाए !💪

मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग अपने आप लग जाती है !

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !😎

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !

अपनी एन्ट्री शेर जैसी होगी,
शोर कम खौफ ज्यादा !

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !

Attitude Shayari in Hindi

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही,
ये मेरा जवाब है !

बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने !

हो सके तो समझना,
वरना गलत समझ कर मुझे भूल जाना !

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !

हम तो वो है जनाब जिसकी तारीफ मेरे,
अपनों से ज्यादा मेरे दुश्मन करते हैं !

Attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम,
प्लेयर बनना चाहते हो और मै गेम चेंजर !

दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं !

हराकर कोई जान भी ले ले तो मंजूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता !

उनकी भी क्या इज्जत करना,
जिनकी हरकत ही कुत्ते जैसी हो !

भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी,
बाप के नाम से जानते हैं !

बेशक तू है समझदार बहुत,
पर मुझे समझने की जरूरत नही है !

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं !

जिन्हें हमने अपना समझा वो आज,
गैरों में है हमें दिखाते थे जो औकात,
वो आज किसी और के पैरों में हैं !

रिश्तों से आजाद मैं, नखरों की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूँ, पीठ पीछे बदनामी नही करता !

हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,
फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,
किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,
मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।

आर पार की खेलेंगे भाई,
जीतेगा वही जो मर्द होगा,
और घाव ऐसी जगह मारेंगे की
उठने बैठने में भी दर्द होगा।

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते है।

उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत हैं,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख हैं।

लोग वाकिफ हैं, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।

मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है
पर हरकते हमारी
तुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!

पैसो से तो दुनिया चलती है
हमारे जैसी हस्ती तो
ऐटिटूड से चलती है।

विरासत से तय नही होते
किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी
आसमान किसका है।

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते

जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।

हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही ,,
और बाप जिनके एक नही…

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे,
दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे,
अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है,
जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में ही नहीं है।

जो मेरा नही है उसे मैं लेता नही,
और जो मेरा है उसे मैं छोड़ता नही।

रिश्तों से आज़ाद मैं, नखरों की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है वो भी बदनाम है।

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
मुझे जिंदगी में वही मुकाम हासिल करना है।

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।

हम भी नही पहचानते उनको
दौलत का घमंड हो जाता है जिनको.!

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है, जिसकी
एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।

पूरे Shahar में नाम चलता है, Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये, हमको हाथ लगाने में…

हम बोलते भी कुछ नही
और भूलते भी कुछ नही।

कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते।

गलतफहमी निकाल दो अपनी
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही.

परख से परे है शख्सियत मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे कदर मेरी.!

हम वो है जो बात से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

जिसे निभा ना सके हम ऐसा कभी वादा नही करते,
हम अपनी बातें अपनी औकात से ज्यादा नही करते।

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!

जिसने राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं.!

मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहाँ तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहाँ तक है।

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।

अपनाना भी सीखो,
ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं,
वहां से उठकर जाना भी सीखो।

डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा… बस सामने टकराने वाला चाहिए।

हम वो Villan हैं जो,
शराफत की उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।

हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,
हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!

सवाल EGO का नही इज़्जत का है,
कोई लहजा अगर बदले तो हम रास्ता बदल देते हैं।

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नही।

हम कोई शायर नही जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह हैं जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।

हम किसी के आगे नही हैं झुकते,
इसलिए बहुत लोगों को हैं चुभते।

हर किसी से नहीं मिलता हमारा मिजाज ऐ-दिल,
कुछ के हम काबिल नही कुछ हमारे लायक नही।

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशे जमाने की.!

शेर जब तक सोता है तभी तक कुत्ता भौंकता है,
शेर जब दहाड़ता है तो कुत्ता दुम दबा कर भागता है।

हम आपके लिए तब तक अच्छे हैं,
जब तक आप हमारे लिए अच्छे हैं।

अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देख कर हंसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे!

शरारत करो, साजिशें नही,
हम शरीफ हैं, सीधे नही..!

ना चाचा विधायक हमारे
ना फूफा बदमाश हैं,
सर फोड़ देंगे तुम्हारा
हम खुद ही इतने खास हैं।

भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं।

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.🔥

दिल लगाना तो बहूँत दूर की बात है
हम तो किसी को मुँह नही लगाते
जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देख कर सर नही झुकाते

मुँह थोड़ा सोच के चलाया करो
वरना गर्दन उखाड़ दूँगा
वैसे बहूँत शांत सौभाव का हूँ
बस मुझे गुस्सा मत दिलाना
वरना पकडूंगा बीच से फाड़ दूँगा

खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही

“सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।”

जिसे निभा ना सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता,
तमन्ना रखता हुँ आसमान छू लेने कि,
लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं करता

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*