Miss You Shayari in Hindi

Miss You Shayari in Hindi
Miss You Shayari in Hindi

Miss You Shayari in Hindi मोहब्बत में दूरीयों का एहसास हमेशा होता है, और जब हम किसी को याद करते हैं, तो वह याद हमें उसकी मिसाल बना देती है। मिस यू शायरी, जिसे हम ‘यादें भरी शायरी’ भी कह सकते हैं, एक ऐसा माध्यम है जो हमें अपनी भावनाओं को सुंदरता से व्यक्त करने का मौका देता है। यहां कुछ ‘मिस यू शायरी’ के उदाहरण हैं जो दूर रहने पर एक दूसरे को याद करने की भावना को छूने का प्रयास करते हैं:

Miss You Shayari in Hindi

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतजार को,
तुम्हें बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे !

मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना !

याद तुम रोज आते हो,
पर जिकर मैं करता नहीं,
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं !

मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तू है !!

तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी,
किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में,
गुजार देता हूँ पूरा दिन 🌹😢!!

बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे,
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है !

तु बिलकुल चांद की तरह है,
ए सनम नूर भी उतना ही,
गुरुर भी उतना ही,
और दूर भी उतना ही !

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा !

“यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है !

“याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से !

“साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं।

“शाम से आज साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है !

क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती !
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते ।

वफाओं में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,
आपने याद किया है ये खबर तो आए !

पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी !

“याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है !

हम आपकी याद में उदास है !
बस आपसे मिलने की आस है !
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो !
अपने लिए तो बस आप ही खास है !

“जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।

हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे !

“आप हमसे दूर क्या हुए ,
आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी !
Miss You❣️

कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,
जो किसी को याद आने से पहले ,
उन्हें अपनी याद दिलाते हैं ।

तेरी आरजू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए।

“तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है !
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !❤️

मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम ! miss you.

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते !
Miss You💞

“मेरी साँसों में तुम हो !
मेरे दिल में तुम हो !
कैसे भुला दूँ तुम को
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो !
Miss You❣️

“अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे !
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे !
I Miss You❣️

मेरे हर तरफ सिर्फ तू
याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू !

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है !

याद करते है तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में !

“तुम्हारी यादे आजकल मुझे !
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है !

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !

याद आ रही है दिन और रात,
करते थे जब हम आपकी बात,
खुश हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब तेरा साथ ।

“ना दिन में चैन मिलता है !
रात भी बहुत तडपाती है !
अब कैसे बताऊँ
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है !
Miss You😘

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो ।
Miss you❤️

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह !
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये !
I Miss You😘

अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती !
I Really Miss You

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।

हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू…

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा?

बन कर अजनबी मिले थे ज़िन्दगी के सफ़र में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।

भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।

गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।

जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।

आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।

मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है,
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है।

तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,
तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया।

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते।

मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश,
ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो।

सोचा था कि मिटाकर सारी निशानियाँ,
चैन से सो जायेंगे,
बंद आँखो ने अक्स देखा तेरा,
तो बेचैन दिल ने पुकारा तुझको। मिसिंग यू…

तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में।

किस तरह से मुझसे है तेरी याद को हमदर्दी,
देखती है मुझे तन्हा… तो चली आती है।

तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।

हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।

आ गयी तेरी याद दर्द का लश्कर लेकर,
अब कहाँ जायें हम दिल-ए-मुजतर लेकर।

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।

बहुत जी चाहता है क़ैद-ए-जाँ से निकल जायें,
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है।

दूर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बन के आँखों से बहने की आदत है,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।

उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।

ख्याल आँधी है उसका कि दिल काँप जाता है,
मेरे उदास ख्यालों किवाड़ मत खोलो।

जो पुकारता था हर घड़ी
जो जुड़ा था मुझसे लड़ी-लड़ी,
वो शख्स अगर कभी मुझे
भूल जाये तो क्या करें।

याद करते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।

अभी तक दिल में रोशन हैं तुम्हारी याद के जुगनू
अभी इस राख में चिंगारियाँ आराम करती हैं।

अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर मानने को किसी का साया हैं यादें।

वो अपनी ज़िन्दगी में हो गए मसरूफ इतने कि,
किस-किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं।

तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं,
तन्हा होता हूँ तो लेकर बैठ जाता हूँ।

तेरी यादों की कोई मंजिल होती तो अच्छा था,
खबर तो रहती कितना सफ़र तय करना है।

मेरे काबू में न पहरों दिल-ए-नाशाद आया,
वो मेरा भूलने वाला जो मुझे याद आया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*