Kiss Shayari in Hindi – किस, एक ऐसी भाषा है जिससे बिना शब्दों के एक दूसरे के संबंध को समझा जा सकता है। रोमांटिक किस न केवल दो व्यक्तियों के बीच रोमांटिक संबंध को मजबूत बनाता है, बल्कि उनकी मानसिक और भावनात्मक स्थिति में भी सुधार कर सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए बहुत ही रोमांटिक एवं प्यार भरे Kiss Shayari लेकर आये है| जिसे पढ़कर आपके पार्टनर को बहुत अच्छा लगेगा।
Romantic Kiss Shayari in Hindi
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते हैं,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते हैं !
आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होंठो को मेरे होंठो से चूम जाने दे !
मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आंखों को चूमा और होठो को छोड़ दिया !
तेरे होठो को अपने होठों से गिला कर दूँ,
आज तेरे होठो को मैं और भी रसीला कर दूँ !
लबो को लबो से जुड़ने दो तुम,
मोहब्बत है तुमसे बेइंतहा,
इस रस को चखने दो तुम !
प्यार का तूफान सीने मे मेरे जब उठता है
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है !
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते हैं,
तेरे लब जब-जब मेरे लबो के हो जाते हैं !
अगर मै तुम्हारा सपना हूँ,
तो मुझे हकीकत बना लो,
बस एक बार मेरे माथे को चूम के,
मुझे अपना बना लो !
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है !
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है !
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे !
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना !
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया !
जब मुस्कराना होता है हमे, तो मिस करते है,
तुम्हे और प्यार, जताने के लिए किस करते हैं !
इन होठों को परदे में, छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख लोग हैं, नजरों से चूम लिया करते हैं !
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए !
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर !
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा !
हौले से फिर वो पीछे हटकर, नजरों से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबों को वो, फिर सीने से लग जाती है !
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ !
मैं चूमता हूँ तो वो हाथ खींच लेता है,
उसे पता है ये सीढ़ी कहाँ पे जानी है !
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
वो होठ चूमकर बोली और अब !
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गई है इसमें इश्क की आग ऐसी,
की तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है !
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो !
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक Kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है !
तेरे होंठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है, प्यास बुझाने के लिए !
अपने होंटों से बन जाऊ तेरा दिल,
चूम लू आंखें तेरी, महसूस करू सांसें तेरी !
कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है,
और चाँद ने वापस किस नहीं दी होगी,
तभी तो सूरज में आग है !
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !
अपने होठों से चूम लू ऑंखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल
महसूस कर लूं सांसे तेरी।
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे।
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई सी शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे ही नाम हो।
होंटों को तेरे होंटों से लगाना चाहते हैं,
बाँहों में अपनी तुम्हे छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के
आज तुझे अपना बनाना चाहते है
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा।
तेरे करीब आने का सोचकर ही
हाथ-पांव थरथरा जाते हैं
सोचो तब क्या होगा
जब मेरे होंठ, तेरे लबों के करीब होंगे
कभी दूर ना जाना तुम
मैं तुम्हे बहुत मिस करूँगा
अगर तुम दूर हुई तो
तेरी यादों को ही किस करूँगा।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
उनके होठों को देखा,
जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे,
जो इनसे होकर गुजरते हैं।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी.
एक किस के तलब-गार है हम,
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
वैसे तो तुम्हे देखने से ही मन खुश हो जाता है,
हर समां अपने आप ही रंगीन हो जाता है,
थोड़ा प्यार भरी बातें कर लिया करो,
थोड़ा देखकर हमे मुस्कुरा दिया करो,
वैसे तो हम तुम्हे हमेशा चूमते हैं,
कभी तुम भी हमे चूम लिया करो।
आज मुझे अपनी सारी शिकायत दे दो,
तेरा हूँ मैं तो मुझे दिल की रियासत दे दो,
क्या खूब जचती है लिपस्टिक तेरे होंठ पर,
बस उन्हें मेरे होंठ से चुराने की इज़ाज़त दे दो।
जब यूँ मुस्कुरा कर मुझे तुम देखती हो,
उस समय होंठों से तुम बहुत कुछ कहती हो.
पढ़ने की कोशिश करता हूँ होंठों को तेरे,
उससे पहले ही अदा से अपने घायल कर देती हो।
प्यार का उफान सीने में मेरे जब उठता है,
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।
काश मेरे होंठ तेरे होंठ को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये
हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है
मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया
चूम लूं तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है,
बात यह मेरी नहीं दिल की रमाईश है
में तुझे चूम लू अच्छा है,
वरना ये वक्त गुजर जाएगा…!
तुम्हारे होठों की कसम,
तुम्हे चूमने के लिए बेताब है ये दिल…!
चूम कर मेरे लब को उसने कहा,
क्या तुमने शर्म नही आती है…!
दोस्ती प्यार में बदल गई,
चूमकर उसको इजहार मोहब्बत का किया…!
चूमा है किसी सक्स को मैने करीब से,
चेहरे सभी लगने लगे मुझको अजीब से…!
तुम्हे चूमने की हसरत में,
मैने कितना इंतजार किया…!
चुमकर तुझको जिंदगी दे दू,
इसी चाहत का नाम है हसरत है…!
मैने देखा है उसको चुपके से,
मेरी तस्वीर चूमती है वो…!
तुझे दिल में बसा कर कही दूर लेजाना चाहता हु,
आज फिर से तुझे आजमाना चाहता हु…!
लोग अन्जान है अभी मेरी मोहब्बत से,
उसे चूमूंगा सरे आम मेरी हसरत है…!
चूमकर मेरे होठों को उसने कहा,
क्या इसी को प्यार कहते है जान…!
बस तुझी से प्यार है और तुझी से मोहब्बा,
तुझी से दुनिया है मेरी तुझी से हसरत…!
मोहब्बत करनी नही आती मुझे,
उसने चूमा तो दिल में हलचल हुई…!
तू ही मेरी मोहब्बत की कहानी लिखेगी,
मेरे सामने आकर मेरी जवानी लिखेगी…!
मेरी हसरत है के तुझे जी भर के चाहु,
इतना चाहु के तू चूम ले आकर मेरे लब को
बोहोत उदास था मैं उसने कहा,
ये उदासी मुझे चूम कर दूर करलो…!
ना जाया कर मुझसे दूर मेरी जान,
तुझे चूमने के लिए बेताब रहता हु…!
मेरी चाहत उसकी मोहब्बत से है,
और वो जो भी है मेरी हसरत से है…!
सब कुछ भूल जाओगे मेरी जान,
मुझे मोका तो दो एक बार चूमने का…!
चूमकर मुझको उसने दिल से कहा,
आप का दिल बोहोत धड़कता है…!
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किस करूँ।
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है।
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ।
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
एक किस के तलब-गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।
Leave a Reply