I Hate My Life Shayari in Hindi

I Hate My Life Shayari in Hindi
I Hate My Life Shayari in Hindi

I Hate My Life Shayari in Hindi दोस्तों, हम सभी अपने जीवन में कभी-कभी ऐसे समय बिताते हैं जब हम परेशान हो जाते हैं और इस तरह का अहसास होता है कि “I Hate My Life.” इस तरह की भावना हमें अक्सर व्यक्त होती है जब हमें लगता है कि हमारी जिंदगी में कुछ नहीं हो रहा है और सब कुछ उलझता जा रहा है। हमें यह महसूस होता है कि हम सबसे अलग हैं और हमारी समस्याएं अनदेखी रहती हैं, लेकिन यह सत्य है कि जीवन में समस्याएं आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। हर व्यक्ति को अपने जीवन की राह में कुछ न कुछ चुनौती आती हैं| यदि आप “I Hate My Life Shayari in Hindi” खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है| यहाँ पर हम आप लोगो के लिए 50 से भी ज्यादा शायरी लेकर आये हैं|

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है !

तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ न करेंगे,
अगर मिल भी गए किसी और जनम में,
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे !

ना जाने क्यों हर गलती की वजह हूँ मैं,
कभी कभी लगता है कि दुनिया में ही बेवजह हूँ !

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !

नफरत करती हो तो कह दो,
यू औरो से मिलकर दिल क्यों जलाती हो !

वक्त पर सुधर जाओ मेरे यारों,
वरना जिंदगी सुधरने का मौका नहीं देती है !

तु भी आइने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया तु उसी की हो गयी !

रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमे तो जान देने से भी इनकार न था !

अपने दिल की गहराईयों में,
उसका नाम तो लिख लिया,
पर ये न सोचा कि,
तकदीर तो खुदा लिखता है !

धोखा देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !

तकलीफें कहें भी तो किससे कहें,
यहाँ हर शख्स सिर्फ मतलब में ही याद करता है !

नही हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के
तुम बस काबिल हो बस मेरी नफरत के !

मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है,
मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते हैं !

नफरत कभी न करना तुम हमसे,
ये हम सह नहीं पायेंगे,
एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे !

नफरत हो जाएगी तुझे खुद से,
मैं अगर तुझसे तेरे ही अंदाज में बात करूं !

आज खुद को इतना तन्हा,
महसूस किया है,
जैसे कोई दफना के छोड़ गया हो !

जो सबको संभालने की कोशिश करता है न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है !
I Hate My Life

वो बोली I Hate You
मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो,
पगली रोने लग गयी !

समझ नहीं आता किस पर भरोसा करूं
यहाँ तो लोग नफरत भी करते है प्यार की तरह !

प्यार किया तुझसे,
एक खता हो गयी मुझसे,
अब सिर्फ जी रहे हैं नफरत से !

उसको याद करते हुए कुछ ऐसा भी
सोना चाहता हूँ
कि कभी आंख ही नहीं खुलेगी !
I Hate My Life

वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !

जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आजमाना चाहता है !

कुछ इस अदा से निभाना है,
किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो,
नफरत भी ना कर सके !

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं !

कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम,
देखो तुम भी जिंदा हो मैं भी जिंदा हूँ !

तुम ना ही मिलते तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गयी !
I Hate My Life

आप को खोने का हर पल डर लगा रहता है,
जब कि आपको पाया ही नहीं,
तुम बिन इतना तन्हा हूँ मैं,
कि मेरे साथ मेरा साया भी नहीं।

तू है मुझमें शामिल इस तरह,
तेरा तसव्वर ज़िक्र भी करूँ किस तरह,
चाहे दूर सही लेकिन तू है इस दुनिया में,
तेरी उम्मीद रहते हुए मैं मरुँ किस तरह।

जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया।

तूने जो किया गुनाह
हम तुझे माफ़ न करेंगे
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे।

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए।

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।

सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।

जीते थे कभी हम भी शान से
महक उठी थी फिजा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
की नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।

दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

सिख के गए हैं वो
मोहब्बत हमसे इतना तो,
यकीन है की जिस से भी करेंगे,
बेशुमार किया करेंगे।

अजीब सी आदत और गजब की फितरत है मेरी
मोहब्बत हो या नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ।

फरत को मुहब्बत की आँखो में देखा !!
बेरुखी को उनकी अदाओ में देखा !!
आँखें नम हुए और मै रो पड़ा !!
जब अपने को गैरों कि बाहो में देखा !!

अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो !!
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो कि !!
आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये !!
और हमारी ज़िन्दगी भी !

नफरत कभी न करना तुम हमसे !!
ये हम सह नहीं पायेंगे !!
एक बार कह देना हमसे ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी !!
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे !!

एक नफरत ही तो है जिसे दुनिया !!
चंद लम्हों में जान लेती है !!
वर्ना मोहब्बत का यकीन दिलाने में तो !!
जिंदगी बीत जाती है !!

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है !!
मेरी मंजिल तो आसमान है !!
इसलिए रास्ता मुझे खुद बनाना है !!

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिये !!
उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ !!
जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो !

जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना !!
(1) busy और (2) घमण्डी !!
क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा !!
और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा !!

ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि !!
आपने ज़िंदगी को कितना जिया !!
बल्कि ये मायने रखता है कि !!
आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे !!

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा !!
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं !!
हमसफ़र नहीं !!

भरोसा तो खैर !!
सांसों का नहीं होता !!
और लोग इंसान पर कर लेते है !!

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता !!
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता !!
उफ़ ये अपने !!

भरोसा स्टीकर की तरह होता है !!
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता !!
इसलिये किसी का भरोसा मत खोए !!

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो !!
क्योंकि लोग वक्त के साथ !!
खैरियत नहीं हैसियत पूछते है !!

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो !!
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो !!
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो !!
न किसी को रहने दो !!

“मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी गाता है !!
ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद !!
नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!

ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना !!
कभी किसी बात पर नाराज़ मत होना !!
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी !!
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना !!

इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते हैं !!
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती !!

अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !!
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो !!
या जो हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!

ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा !!
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न पाएगी !!

जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो !!
एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है !!
जितनी एक गरीब के झोपड़ी में !!

सही मायने में जिंदगी एक खेल है !!
यह आप पर निर्भर है कि !!
आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना !!

जिंदगी जीना आसान नही होता !!
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता !!
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट !!
तब तक पत्थर भी भगवान नही होता !!

मै अकेला हूं !!
मै सब कुछ नहीं कर सकता !!
इसका मतलब यह थोड़ी कि !!
मैं कुछ भी नहीं कर सकता !!

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई !!
बड़ी बात नहीं है !!
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है !!
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है !!

अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक !!
चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना !!
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से !!
बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!

ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है !!
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !!
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो !!
सारा आसमान बाक़ी है !!

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा !!
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा !!

दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो !!
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद कीजिए !!

तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !!
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन,
छोड़ देता है !!

जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आजमाना चाहता है !

उसको याद करते हुए कुछ ऐसा भी
सोना चाहता हूँ
कि कभी आंख ही नहीं खुलेगी !
I Hate My Life

प्यार किया तुझसे,
एक खता हो गयी मुझसे,
अब सिर्फ जी रहे हैं नफरत से !

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझपर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये,
अगर हमारी जिन्दगी में,
तेरे सिवा कोई ओर होता।

जिन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि आप नहीं जानते की,
यह कितनी बाकी है।

ज्यादा कुछ नहीं बदला, उनके और मेरे बीच में,
पहले नफरत नहीं थी, अब मोहब्बत नहीं हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*