Happy Dhanteras Wishes in Hindi – हेल्लो दोस्तों ! धनतेरस, हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण हिन्दू त्योहार है जो धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है। यह त्योहार भारत भर में खुशी-खुशी मनाया जाता है और लोग अपने घरों को सजाकर खासतौर पर खरीददारी करते हैं।
धनतेरस के इस खास मौके पर, आप अपने परिवार और दोस्तों को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएँ भेजकर इस त्योहार का खास महसूस करा सकते हैं। यहाँ हैं कुछ धनतेरस की शुभकामनाएँ हिंदी में:
Happy Dhanteras Wishes in Hindi
धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो।
धनतेरस की बधाई!
सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो!
आपको धनतेरस की बधाई!
आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो
हैप्पी धनतेरस
दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
धनतेरस की बधाई!
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे.
हैप्पी धनतेरस!
धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन,
पूरी हो आपकी हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सिर पर आपके मां लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो.
शुभ धनतेरस!
सफलता कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
हैप्पी धनतेरस!
खुशियां बेशुमार हो
अच्छा आपका व्यापार हो
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
धनतेरस की बधाई!
Leave a Reply