Sad Love Shayari Sad Love Shayari In Hindi
दिल की उदासी और टूटे एहसासों को बयां करने के लिए Sad Love Shayari पढ़ें। अपने दर्द और जज्बातों को लफ़्ज़ों का सहारा देकर दिल हल्का करें। प्यार और दर्द से भरी Hindi Shayari Love Sad अपने जज्बातों को बयां करें। टूटे दिल की आवाज को लफ़्ज़ों में पिरोकर दिल की गहराइयों तक पहुंचाएं। टूटे दिल की दास्तान को बयां करती sad love story shayari। प्यार, दर्द और जुदाई के एहसास को खूबसूरत लफ़्ज़ों में पिरोकर दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ें।

Sad Love Shayari
😘💕🥰💖😍
होगा किसी दीवार के साए में पड़ा मीर,
क्या काम मोहब्बत से उस आराम-तलब को।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
इश्क़ भी हो हिजाब में हुस्न भी हो हिजाब में,
या तो ख़ुद आश्कार हो या मुझे आश्कार कर।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
इश्क़ तेरी इन्तेहाँ इश्क़ मेरी इन्तेहाँ,
तू भी अभी ना-तमाम मैं भी अभी ना-तमाम।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
फ़क़त निगाह से होता है फ़ैसला दिल का,
न हो निगाह में शोख़ी तो दिलबरी क्या है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
अनोखी वजाअ है सारे ज़माने से निराले हैं,
ये आशिक़ कौन सी बस्ती के या रब रहने वाले हैं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मोहब्बत की तमन्ना है तो फिर वो वस्फ़ पैदा कर,
जहाँ से इश्क चलता है वहाँ तक नाम पैदा कर।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
अक्ल अय्यार है सौ भेष बना लेती है,
इश्क बेचारा न मुल्ला है न जाहिद न हकीम।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
अभी कमसिन हैं जिदें भी हैं निराली उनकी,
इस पे मचले हैं हम दर्द-ए-जिगर देखेंगे।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
इधर हमसे भी बात लाख करते हैं लगावत की,
उधर गैरों से भी कुछ वादे होते जाते हैं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी,
मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
बस तेरे होने से मिली मेरी धडकनों को जिंदगी,
तेरे बिना अब सांस लूँ मेरे लिए मुमकिन नहीं,
महसूस ये होता है तू मेरे लिए है लाजिमी,
तेरे बिना लम्हें चलें अब तो ये मुमकिन नहीं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
बस तेरे होने से मिली मेरी धडकनों को जिंदगी,
तेरे बिना अब सांस लूँ मेरे लिए मुमकिन नहीं,
महसूस ये होता है तू मेरे लिए है लाजिमी,
तेरे बिना लम्हें चलें अब तो ये मुमकिन नहीं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
उसने मोहब्बत,
मोहब्बत से ज्यादा की थी,
हम ने मोहब्बत उस से भी ज्यादा की थी,
अब वो किसे कहेंगे मोहब्बत की इन्तेहाँ,
हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे और किसी काम के ना रहे।
😘💕🥰💖😍
Hindi Shayari Love Sad
😘💕🥰💖😍
आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ,
एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई,
शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं,
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो,
दिल बैचैन है बहुत,
कहीं तुम उदास तो नहीं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मिला वो लुत्फ हमको डूब कर तेरे ख्यालों में
कहाँ अब फर्क बाकी है अंधेरे और उजालों में।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जी करता है उसे मुफ्त में जान दे दूँ,
इतने मासूम खरीदार से क्या लेना।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
खुदा से मांगते तो मुद्दतें गुजर गयीं,
क्यूँ न मैं आज उसको उसी से माँग लूँ।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे खुदकुशी कर ली।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
ये कसमें ये रस्में ये ज़माने का डर,
रुलाएगी मुझे बहुत तेरी उलझन उम्र भर।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जाने कितनी रातों की नींदें ले गया वो,
जो पल भर मोहब्बत जताने आया था।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
आ जाते हैं वो भी रोज ख्वाबों में,
जो कहते हैं हम तो कहीं जाते ही नहीं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
उस शख्स को बिछड़ने का सलीका नहीं आता,
जाते जाते खुद को मेरे पास छोड़ गया।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
वो मुझ तक आने की राह चाहता है,
लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है,
खुद आते जाते मौसमों की तरह है,
और मुझसे मोहब्बत की इन्तहा चाहता है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम केबल अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं।
😘💕🥰💖😍
Sad Love Story Shayari
😘💕🥰💖😍
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हें,
मिलेगा मेरा अक्स तुम्हें अपनी ही परछाई में।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
खुली जो आँख तो न वो था न वो ज़माना था,
बस दहकती आग थी तन्हाई थी फ़साना था,
क्या हुआ जो चंद ही क़दमों पे थक के बैठ गए,
तुम्हें तो साथ मेरा दूर तक निभाना था।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं,
अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं,
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
चेहरे पर मरने वाले हज़ार मिल जायेंगे,
कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे,
ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमें,
हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
क्यूँ करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
लोग समझते हैं इस बदनसीब का कोई नहीं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
उनसे कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचें,
एक हम ही काफी हैं उन्हें उम्र भर चाहने के लिए।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिनको दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत,
मुझे जानता ही कौन था तेरी दीवानगी से पहले।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद,
अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है,
वो शख्स धूप में भी छाँव जैसा है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी बस मेरे देखे।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
रुका हुआ है अज़ब धूप-छाँव का मौसम,
गुजर रहा है कोई दिल से बादलों की तरह।
😘💕🥰💖😍
Love Shayari Sad
😘💕🥰💖😍
इंतजार,
इज़हार,
इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊँ कि प्यार की गहराई क्या है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
की है कोई हसीन खता हर खता के साथ,
थोड़ा सा प्यार भी मुझे दे दो सज़ा के साथ।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
प्यार की हद को समझना,
मेरे बस की बात नहीं,
दिल की बातों को छुपाना,
मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमें
जो यह दिल तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गँवाना,
मेरे बस की बात नहीं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।
तुम मेरे थे,
तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना।
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
कोई हाथ भी न मिलाएगा,
जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नए मिजाज का शहर है,
जरा फ़ासले से मिला करो।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
शीशे सा बदन लेकर यूँ
निकला ना करो राहों में,
पत्थर से छुपे होते हैं
यहाँ लोगों की निगाहों में।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
ये वफ़ा की सख़्त राहें
ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतिक़ाम मुझसे
मेरे साथ साथ चल के।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मत किया कीजिये दिन के
उजालों की ख्वाहिशें,
ये जो आशिक़ों की बस्तियाँ हैं
यहाँ चाँद से दिन निकलता है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मेरी दास्ताँ का उरोज था
तेरी नर्म पलकों की छाँव में,
मेरे साथ था तुझे जागना
तेरी आँख कैसे झपक गयी।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
दूर रहकर भी जो समाया है,
मेरी रूह की गहराई में,
पास वालों पर वो शख्स,
कितना असर रखता होगा।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
नफरतों के जहान में हमको
प्यार की बस्तियां बसानी हैं,
दूर रहना कोई कमाल नहीं,
पास आओ तो कोई बात बने।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
लाजिम नहीं कि उस को भी मेरा ख्याल हो,
मेरा जो हाल है वही उसका भी हाल हो,
कोई खबर ख़ुशी की कहीं से मिले मुनीर,
इस रोज-ओ-शब में ऐसा भी इक दिन कमाल हो।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही।
😘💕🥰💖😍
One Sided Sove Sad Shayari
😘💕🥰💖😍
कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते,
हाल-ऐ-दिल जुबान पर ला नहीं पाते,
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में,
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
हसरतें रह जाएँगी आपके बिना अधूरी,
ज़िन्दगी न होगी आपके बिना पूरी,
अब और सही जाये न यह दूरी,
जीने के लिये आपका साथ है बहुत ज़रूरी।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
हमारे आंसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
इसी अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
ज़ख्म क्या क्या न ज़िन्दगी से मिले,
ख्वाब पलकों से बे-रुखी से मिले,
आप को मिल गए हैं किस्मत से,
हम ज़माने में कब किसी को मिले?
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
भटकते रहे हैं बादल की तरह,
सीने से लगालो आँचल की तरह,
गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले,
वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
काश कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,
वो समझे मेरा मिजाज और कभी खफा न हो,
अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,
इतना प्यार दे जो किसी ने किसी को दिया न हो।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है,
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मैं नासमझ ही सही मगर वो तारा हूँ जो,
तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूट जाऊं।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जब तक तुम्हें न देखूं दिल को करार नहीं आता,
किसी गैर के साथ देखूं तो फिर सहा नहीं जाता।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
तुम मुझे एक मौका तो दो ऐतबार बनाने का,
थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
खींच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार तुझसे।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
इतना न मुस्कुराना कि नजर लग जाए जमाने की,
यहाँ हर नजर मेरी तरह मोहब्बत की नही होती।
😘💕🥰💖😍
Sad In Hindi Shayari
😘💕🥰💖😍
तुमको पाने की तमन्ना नहीं
फिर भी खोने का डर है,
कितनी शिद्दत से देखो
मैनें तुमसे मोहब्बत की है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
रिवाज तो यही है दुनिया का
मिल जाना बिछड़ जाना,
तुम से ये कैसा रिश्ता है
न मिलते हो न बिछड़ते हो।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
औक़ात नहीं थी जमाने की
जो मेरी कीमत लगा सके,
कबख़्त इश्क में क्या गिरे
मुफ़्त में नीलाम हो गए।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मोहब्बत हाथ में पहनी हुई
चूड़ी के जैसी है,
संवरती है,
खनकती है
और आखिर टूट जाती है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जोश-ए-जुनूँ में लुत्फ़-ए-तसव्वुर न पूछिए,
फिरते हैं साथ साथ उन्हें हम लिए हुए।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
उस शख्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा,
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नहीं आती है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
वहां तक चले चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
एक पल के लिए मेरी नज़रो के सामने आजा,
एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
अंदाज़ बदलने लगते हैं आँखों में शरारत रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
इश्क़ में हमने वही किया जो फूल करते हैं बहारों में,
खामोशी से खिले... महके... और फिर बिखर गए।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
नहीं है हौसला मुझमें तुम्हें खोने का पर सुन ले,
यह दुनिया मुझको खो देगी अगर तुम खो गए मुझसे।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
तुझे सोचूं तो पहलू से सरक जाता है दिल मेरा,
मैं दिल पे हाथ रखकर धड़कनों को थाम लेता हूँ।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें,
मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
दिल में तेरी ही यादें हैं जुबां पे तेरा ही ज़िक्र है,
मैं कहता हूँ ये इश्क़ है तू कहती है बस फ़िक्र है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बेज़ुबान कर दो।
😘💕🥰💖😍
Sad Love Shayari 2 Line
😘💕🥰💖😍
ख़ाक उड़ती है रात भर मुझमें,
कौन फिरता है दर-ब-दर मुझमें,
मुझ को मुझमें जगह नहीं मिलती,
कोई मौजूद है इस क़दर मुझमें।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
वादे पे वो मेरे ऐतबार नहीं करते,
हम ज़िक्रे मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते,
डरता है दिल उनकी रुसवाई न हो जाए,
वो समझते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
तुझको चाहा तो क्या खता की हमने,
एक तेरे लिए दुनिया भुला दी हमने.
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
तू फिर भी रखती है शिकायत हमसे,
सजदों में तुझे पाने की दुआ की हमने.
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
जब से मिला तेरा साथ हमें ऐ सनम,
तब से अपनी हर तमन्ना मिटा दी हमने.
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
एक आदत सी हो गयी तुझे याद करने की,
तेरे लिए अपनी हस्ती तक मिटा दी हमने।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
मोहब्बत में किसी का इंतजार न करना,
हो सके तो किसी से प्यार न करना,
कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके,
खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार न करना।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
आँखों में बस बसी है सूरत आपकी,
दिल में छुपी है मूरत आपकी,
महसूस होता है जीने के लिए,
हमें तो बस है जरूरत आपकी।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी न मिलेगी जो गुज़र जायेगी।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
कभी कभार सही मिलने के बहाने चाहिए,
इस दिल को यादों के आशियाने चाहिए,
जिनसे हो जाती है ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी,
निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
दिल-ए-गुमराह को काश ये मालूम होता,
प्यार तब तक हसीन है,
जब तक नहीं होता।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
लेना पड़ेगा इश्क में तर्क-ए-वफ़ा से काम,
परहेज इस मर्ज़ में है बेहतर इलाज से।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।
😘💕🥰💖😍
😘💕🥰💖😍
होश आये तो क्यों कर तेरे दीवाने को,
एक जाता है तो दो आते हैं समझाने को।
😘💕🥰💖😍